IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर महोबे ने स्कूल और आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के दिए निर्देश :-

कवर्धा। कलेक्टर श्री महोबे ने स्कूल और आंगनबाड़ी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की सभी व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। विशेषकर वनांचल क्षेत्रों के स्कूल में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने इसमें गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करे। लापरवाही करने वालों पर करवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में मध्यान भोजन, विद्यार्थियों का ड्रेस, शिक्षक की उपस्थिति सहित सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीईओ और संकुल समन्वयक प्रभारी सहित अधिकारी स्कूल का निरीक्षण करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में पूरक पोषण आहार पहुंचने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!