IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • कलेक्टर के आव्हान पर सभी दे रहे सहभागिता

राजनांदगांव। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं जिला प्रशासन की टीम ने माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों व श्रद्धालुओं की अगवानी की तथा बापूटोला में जिला प्रशासन के सेवा पंडाल में नाश्ता एवं भोजन वितरित किया जा रहा है। सेवा पंडाल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक भोजन तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम मुसरा में शक्ति कुटीर का निरीक्षण किया तथा वहां की सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पदयात्रियों की सुविधा नाश्ता, भोजन, पेयजल एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए। कलेक्टर के प्रोत्साहन से सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा पंडाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नगर निगम के सेवा पंडाल के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा पदयात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे व श्री अमीय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डे, कार्यपालन अभियंता क्रेडा श्री संकेत द्विवेदी, श्री उदयन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!