बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष के वार्ड का हाल बेहाल, नाली निर्माण कार्य मे लापरवाही गुणवत्ताहीन कार्य, अधिकारी का इस ओर ध्यान नही
बोड़ला। नगर पंचायत अध्यक्ष के वार्ड का ही ऐसा हाल की लोगो को समझ नही आ रहा है की आखिर बारिश के दिनों में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए बोड़ला नगर पंचायत वार्ड नंबर 05 में नाली निर्माण का कार्य किया गया है। जिस पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है नाली निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन पूर्ण किया जा रहा है अधिकारी कर्मचारीयों का इस ओर ध्यान नही है। निर्माण कार्य का निरीक्षण करने भी अधिकारी व इंजीनियर नही जाते है जिसके चलते ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मे अनियमितता बरती गई है।
आपको बता दे कि वार्ड नंबर 05 नगर पंचायत अध्यक्ष का वार्ड है उनके खुद के ही वार्ड में ठेकेदार धड़ल्ले से लाखों रुपये के नाली निर्माण कार्य मे लापरवाही बरतने लगे है इससे साफ जाहिर है कि अध्यक्ष के वार्ड में ही गुणवत्तापूर्ण कार्य हो रहा है तो बाकी वार्डों का क्या हाल होगा?
ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण तो किया गया लेकिन एक तरफ ऊपर उठा सीसी रोड को भी नाली निर्माण कर डाला है जिससे पता ही नही चला है की नाली निर्माण एक बना है या दो और बना है तो नगर पंचायत अधिकारी की उदानसिता देखी गई जहां कभी भी अनहोनी हो सकती है जिसका जवाबदार आखिर कौन होगा?
वार्डवासियों के कहने पर भी गुणवत्ताविहीन कार्यों को करवाया गया हैं, वार्डवासियों का कहना है कि अधिकारी व इंजीनियर के द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण नहीं करने से ठेकेदार के हौसले बुलंद है और जिसकी खामियाजा लोग भुगतेंगे जो गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को किया गया है शिकायत के बाद भी गुणवत्ताविहींन नाली निर्माण का कार्य हुआ है जिस पर अभी तक सक्षम अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

Bureau Chief kawardha