IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 18.03.2023 को प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सुंदरा के अपने खेत में सिंचाई कार्य हेतु मोटर पंप लगाया था जिसे दिनांक 03.01. 2023. की रात को पंप एवं पंप में लगे ढाई सौ मीट लंबी केबल वायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना ( भा0पु0से0) के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के मार्ग दर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चिखली शशांक पौराणिक द्वारा अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका के पता तलाश हेतु चौकी चिखली पुलिस की अलग अलग टीम गठित किया गया, गठित टीम द्वारा संदेही सोहन यादव एवं विक्की यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार किए जिनसे चोरी की गई ढाई सौ फीट लंबी केबल वायर एवं मोटर पंप को बरामद किया गया आरोपीगण (1) सोहन यादव पिता कुमली यादव उम्र 25 साल, (2) विक्की साहू पिता मनोज साहू उम्र 23 साल दोनों निवासी ग्राम सुंदरा पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़
को न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे पुलिस चौकी चिखली स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

error: Content is protected !!