IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुबह एवं शाम की पाली में भी बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड
  • आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश
  • शंकरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरह लखोली एवं मोतीपुर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का होगा उन्नयन

राजनांदगांव 13 मार्च 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी लेने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गंभीरतापूर्वक प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड के फायदे और इनसे होने वाले उपचार सुविधा से जनमानस को अवगत कराए। इसके लिए उन्होंने सभी नगरीय निकाय के वार्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने, रेडियो के माध्यम से मुनादी कराने एवं मोबाइल, व्हाट्सएप, एसएमएस के जरिए भी प्रचार-प्रसार करने कहा। इसके साथ ही वार्ड पार्षदों का सहयोग लेकर नागरिकगणों को सूचना देने और आयुष्मान कार्ड बनाने में रूचि लेने हेतु जागरूकता संदेश जारी करने कहा। यहां के आयुष्मान कार्ड प्रभारी ने बताया कि दिन के समय लोगों का कार्ड बनाने में रूचि में कमी देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि सुबह व शाम के समय आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी करें। जिससे कामकाजी नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से सुविधापूर्वक बना सके। आयुष्मान कार्ड प्रभारी ने बताया कि जो भी नागरिक केंद्र पर आ रहे हैं, उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कफी अच्छे फायदे हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल राशन कार्डधारी नागरिकों को 50 हजार रूपए की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलता है। इसी प्रकार बीपीएल राशन कार्डधारी नागरिकों को 5 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा व मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा आयुष्मान कार्ड से मुहैया होता है।

कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड नागरिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी सुविधा देने वाला कार्ड है। उन्होंने नागरिकगणों से अपील करते हुए कहा है कि सभी नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड बनाकर अनिवार्य स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने इस दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मुआयना किया। यहां की सुविधा को देखकर उन्होंने राजनांदगांव शहर के लखोली एवं मोतीपुर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन करने की अपनी सहमति दी। कलेक्टर ने कहा कि इन दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी शंकरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरह उन्नयन करते हुए सुविधा बढ़ाया जाएगा।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!