IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की कार्यवाही, 1008 घन मीटर रेत जप्त

कवर्धा। वन परिक्षेत्र रेंगाखार के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 130 एवं 132 तथा राजस्व नाला से चोरी छिपे परिवहन कर संग्रहण किए गए रेत को वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है।
वन परिक्षेत्र रेंगाखार के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 130 एवं 132 तथा राजस्व नाला से अवैध रूप से उत्खनन कर संग्रहित किए गए रेत की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा, उप वनमंडलाधिकारी सहसपुर लोहारा, तहसीलदार रेंगाखार एवं वन परिक्षेत्र की स्थानीय मैदानी अमलों की संयुक्त टीम के द्वारा संयुक्त स्थल निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान भूमि स्वामी सिंगराम टेकाम निवासी समनापुर के निजी भूमि में 18×20×2.8 मीटर, 1008 घ.मी. रेत अनिल यादव पिता बिसम्भर यादव हामल मुकाम समनापुर के द्वारा अवैध रूप से रेत संग्रहित करके रखा गया था। जिसे संयुक्ट टीम द्वारा जप्त कर अनिल यादव के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 16060/21 दिनांक 26.02.2023 दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। वन अपराध प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!