राजनांदगांव 22 फरवरी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत शंकरपुर स्थित उच्च स्तरीय जलागार में फ्लो मीटर लगाया जाना है, फ्लो मीटर लगाये जाने के कारण शंकरपुर स्थित उच्च स्तरीय जलागार (क्षमता 10 लाख लीटर) नहीं भर पायेगा। इस वजह से शंकरपुर टंकी से कल दिनांक 23 फरवरी 2023 दिन गुरूवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण शंकरपुर, शांतिनगर, चिखली वार्ड नं. 6, पुराना ढाबा, रामनगर, शिक्षक नगर में दिनांक 23 फरवरी 2023 गुरूवार की शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। दिनांक 24 फरवरी 2023 शुक्रवार से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।

Sub editor