IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में Y20 वार्ता/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यूथ20 (Y 20) वार्ता/ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उक्त भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ईश्वरी शर्मा, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव ने अपने भाषण में विश्व शांति के विषय में भाषण दिया उन्होंने कहा विश्व की बड़ी-बड़ी समस्याओं को सरलता से हल करने का तरीका सदा ही भारत के पास रहा है हमारा स्वतंत्रता का इतिहास से इस बात का साक्षी है कि किस तरह से सत्य और अहिंसा के मार्ग में चलकर हमने आजादी प्राप्त की।

इसी तरह वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र चंदन कुमार,शासकीय महाविद्यालय, डोंगरगांव, ने बताया कि किस तरह से संचार क्रांति के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है और कोरोना काल का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल ही एकमात्र ऐसा माध्यम था जो मनोरंजन एवं संचार में महत्वपूर्ण रहा। इसी वाद विवाद की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए छात्र भागवत वर्मा ने मोबाइल के दुष्परिणाम एवं उसकी लत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से आज की युवा पीढ़ी मोबाइल के आदि हो चुके हैं मोबाइल के जरूरत से ज्यादा उपयोग से क्या क्या नुकसान होते है। और मोबाइल के टावरों से निकलने वाले खतरनाक रेडिएशन के कारण पशु पक्षियों और साथ-साथ मनुष्य को किस तरह से नुकसान पहुंच रहा है।उक्त कार्यक्रम में भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान क्रमश: दीपक कुमार एवम भागवत वर्मा ने प्राप्त किया। विजेताओं की घोषणा जिला संगठक, राष्ट्रीय सेवा योजना, राजनानदगांव डॉ सुरेश कुमार पटेल ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ प्रवीण साहू,डॉ आराधना गोस्वामी एवम डॉ ललित प्रधान आर्य ने अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्रमुख डॉ के एल टांडेकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय सप्तर्षि ने किया।ज्ञात हो कि यूथ20 (Y 20) G 20 के तहत एक आधिकारिक युवाओं का समूह है जो युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसके माध्यम से युवा अपनी रचनात्मक सोच को विश्व के सामने ला सके जिससे वैश्विक युवा नेतृत्व का निर्माण हो सके।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

You missed

error: Content is protected !!