राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर बोरतलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत छग-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सोमवार सुबह लगभग 8:00 के आसपास नक्सल हमले में 2 जवान शहीद हो गए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रधान आरक्षक राजेश कुमार सिंह और आरक्षक ललित कुमार सोमवार सुबह बाइक पर सवार होकर बॉर्डर पर गस्त के लिए निकले हुए थे। इसी बीच घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। पहले उन्होंने पथराव किया, जिसके निशान वारदात स्थल पर मौजूद थे। इसके बाद हथियारों से प्राणघातक हमला कर दिया। इस नक्सली हमले में दोनों जवानों की मौत हो गई। खबर है कि मौके पर नक्सलियों ने जवानों के बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि घटना के बाद से बॉर्डर में सर्चिंग तेज कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। इधर राजनांदगांव पुलिस की ओर से शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
