महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य आयोजन, कवर्धा में भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात एवं शिव गौरी विवाह का आयोजन, तैयारी जोरों पर
कवर्धा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर “ धर्म नगरी कवर्धा ” में विगत दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात एवं शिव गौरी विवाह दिनांक 18 फरवरी 2023 , शनिवार को भव्य आयोजन किया जा रहा है।
अत्यंत हर्ष हो रहा है की हमारे धर्म नगरी कवर्धा में भूत भावन भगवान भोलेनाथ एवं भगवती माँ जगदंबा की कृपा से महाशिवरात्रि के परम पावन पर्व पर भगवान शिव गौरी विवाह कार्यक्रम का महा आयोजन रखा गया है । इस कार्यक्रम में आप सपरिवार सादर आमंत्रित है।
कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है:-
:: महाभिषेक :: श्री बुड़ामहादेव मंदिर में भगवान शिव का महा अभिषेक किया जायेगा । ( दोप . 02 बजे )
:: बारात प्रस्थान :: वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंखनाद के साथ भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात यात्रा निकाली जायेगी जो की शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए माँ महामाया मंदिर पहुंचेगी। (श्री बुढामहादेव मंदिर से दोप. 03 बजे से प्रस्थान )
::भगवान शिव गोरी विवाह:: माँ महामाया मंदिर के समीप भारत माता प्रतिमा प्रांगण में दिव्य भगवान शिव गौरी विवाह सम्पन्न होगा।
:: भस्म आरती :: विवाह पश्चात् भगवान महाकाल का भव्य भस्म आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
विशेष आयोजन :- पारंपरिक लोक नृत्य कार्यक्रम, सिरसा हरियाणा के कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी, सिख समुदाय द्वारा करतब ( गजका पार्टी ), भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम के अंत मे भण्डारे में महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। यह सभी जानकारी आयोजक बाबा श्री महाकाल भक्त मण्डल धर्मनगरी कवर्धा द्वारा दिया गया।

Bureau Chief kawardha