राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव का वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.एल.टांडेकर एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील एवं जनभागीदारी सदस्यों ने किया।
मुख्यमंत्री जी ने अपने कर कमलों से महाविद्यालय के मेधावी छात्र/छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा कुल 90 प्रतिभाशाली छात्रों को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, श्रीमती हेमा देशमुख महौपार राजनांदगांव, श्री धनेश पाटिला, अध्यक्ष छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम, श्री जितेन्द्र मुदलियार, अध्यक्ष, राज्य युवा आयोग, श्री नवाज खान, अध्यक्ष जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, श्री किशन खण्डेलवाल सदस्य छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, श्री निखिल द्विवेदी सदस्य, छ.ग. राज्य पर्यटन बोर्ड, श्री विवेक वासनिक, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास, राजनांदगांव, श्री पदम कोठारी, समाजसेवी राजनांदगांव, श्री कुलवीर छाबड़ा, पार्षद नगर पालिक निगम राजनांदगांव, जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री झम्मन देवांगन, श्री मो. इब्राहिम मुन्ना, श्री अमित चन्द्रवंशी, श्री मनीष गौतम, श्री जय नारायण सिंह, श्री राजा यादव, श्री विष्णु आजमानी, श्री ऋषि शास्त्री, श्री अमर झा, श्री महेन्द्र बहादुर सिंह, श्री राजेश सोलंकी, श्री शुभम कसार, श्री शैलेष रामटेके इत्यादि इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Sub editor