राजनांदगांव। कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभाग डोंगरगढ़ में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर स्कूल, कॉलेज के आसपास सिगरेट, तबाकू, बेचने वाले के खिलाफ कुल 39 दुकानों पर 7600 रुपए का जुर्माना लगाया गया तथा जब्ती की कार्यवाही की गई। सभी दुकानदारों को जरदायुक्त पाउच, सिगरेट आदि नही रखने सख्त हिदायत दी गई। तहसीलदार ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
