IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 14 फरवरी। छत्तीसगढ सरकार की जन कल्याणकारी योजना के तहत 14545 में फोन करने पर मितान की टीम घर बैठे जन्म, मृत्यु, शादी प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय, निवास प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाइसेंस, बच्चों का आधार कार्ड, भूमि उपयोग की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। जिसके तहत राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र में अब तक 3 हजार 5 सौ से अधिक प्रमाण पत्र बनाकर मितान के माध्यम से हितग्राहियों के घर तक पहुचाया गया। जिससे लाभ लेकर हितग्राही प्रसन्नता व्यक्त कर रहे है।
निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 14545 पर फोन करने पर मितान घर पहुच कर आवश्यक दस्तावेंज लेकर प्रमाण पत्र बनाकर घर तक पहुचा रहे है, अब तक 3 हजार 5 सौ से अधिक प्रमाण पत्र निगम सीमाक्षेत्र में मितान के माध्यम से हितग्राहियों के घर तक पहुचाया गया है। जिनमें 0 से 5 वर्ष तक के 852 बच्चों का आधार कार्ड बनाकर पहुचाया गया है, आधार कार्ड में 98 मोबाईल नम्बर अपडेट किया गया है। इसी प्रकार 976 जन्म प्रमाण पत्र, 3 जन्म प्रमाण पत्र सुधार, 331 मृत्यु प्रमाण पत्र, 211 निवास प्रमाण पत्र, 451 आय प्रमाण पत्र, 189 विवाह प्रमाण पत्र, 2 विवाह प्रमाण पत्र सुधार, 188 अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, 48 अनुसूचित जाति-जन जाति प्रमाण पत्र, 5 पेन कार्ड एवं 145 गोमास्ता लायसेंस बनाकर मितान के माध्यम से घर तक पहुचाया गया है। मितान योजना का घर बैठे लाभ लेकर लाभार्थी योजना की सहराना कर रहे है।
चौखडिया पारा निवासी मनोज राठौर ने अपनी दुकान का गोमास्ता लायसेंस घर बैठेे पाकर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि पूर्व में गोमास्ता लायसेंस बनाने नगर निगम में जाकर आवेदन एवं दस्तावेज जमा करना पडता था उसके पश्चात लायसेंस बनने पर जाकर लायसेंस लेना पडता था, कई बार देर से बनने पर बार बार जाना पडता था, किन्तु मितान योजना से 14545 पर कॉल करने पर मितान घर में आकर दस्तावेंज एकत्र किये और लायसेंस बनाकर घर तक पहुचा दिये। जिससे हमारे आने जाने का समय बचा और घर बैठे लायसेंस मिल गया।  उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत लाभदायक है और यह योजना हमेशा के लिये बनी रहना चाहिये, ताकि सभी नागरिकों को इसका लाभ मिलता रहे।
इसी प्रकार मनोहर यादव ने आय प्रमाण पत्र बनने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि मुझे अपनी पुत्री निकिता यादव के लिये आय प्रमाण पत्र बनवाना था, जिसके लिये मैने 14545 पर कॉल किया, कॉल करते ही मितान घर आकर आवश्यक दस्तावेंज ले गये और दुसरे दिन ही आय प्रमाण पत्र बनाकर घर पहुचा दिये, जिससे मेरी पुत्री को शाला प्रवेश में सुविधा हुई। उन्होंने कहा कि शासन की यह योजना सुविधापूर्ण एवं बहुत अच्छी है और इस योजना का लाभ हर व्यक्ति को लेना चाहिये।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ लोग घर बैठे ले रहे है और आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे जन्म, मृत्यु, विवाह, आय, जाति, गोमास्ता लायसेंस, आदि बन कर उनके घर तक पहुच रहे है। इसी प्रकार मितान योजना के तहत बच्चों के आधार कार्ड बनाने की योजना को भी शामिल की गयी है जिसका लाभ भी लोगों को घर बैठे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की सोच कि प्रदेश घर व्यक्ति को हर योजना का लाभ घर बैठे मिले। उनकी सोच का प्रतिफल हर व्यक्ति को मिल रहा है। उन्हांेने 14545 नम्बर पर कॉल करके घर बैठके मितान योजना का लाभ लेने की अपील की है।

You missed

error: Content is protected !!