थाना चिल्पी पुलिस की कार्यवाही
02 अंताराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
रेनाल्ट क्विट कार में 25.755 किलाग्राम मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते दबोचे गये
कार सहित गांजा की कीमत करीब 457550/- रूपये
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेंद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोडला जगदीश उईके के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना चिल्पी निरी. विकास बघेल द्वारा आज दिनांक 14/02/2023 को अंर्तराज्यीय पुलिस चेक पोस्ट NH 30 मेन रोड चिल्पी मे वाहन चेकिंग टीम को निदेर्शित किया था जिस चिल्पी पुलिस टीम द्वारा नांकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था जो चेकिग के दौरान कवर्धा बोडला से मण्डला जबलपुर की ओर आ रहे एक काला कलर की रेनाल्ट क्विट वाहन क्रमांक RJ14WC3812 आते दिखाई दिया जिसे रोका गया। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे नाम पता पुछने पर वाहन चालक अपना नाम उदय सिंह गुर्जर पिता माधो सिंह गुर्जर उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 05 सिराही थाना चन्दवाजी तह. आमेर जिला जयपुर तथा दुसरे ने अपना नाम रामफूल गुर्जर पिता सुवालाल उम्र 31 साल साकिन वार्ड नंबर 05 सिरोही थाना चन्दवाजी तह. आमेर जिला जयपुर राजस्थान का निवासी होना बताये। वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह पर संदेहियों के कब्जे की काला कलर की रेनाल्ट क्विट वाहन क्रमांक RJ14WC3812का तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान वाहन के पीछे डिक्की मे व बीच सीट के पैर दान मेट के नीचे मादक पदार्थ गांजा 05 पैकेटो में कुल 25.755 किलोग्राम मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसा गांजा मिलने से आरोपीयों के विरूद्ध थाना चिलपी मे 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
नाम आरोपी
01- उदय सिंह गुर्जर पिता माधो सिंह गुर्जर उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 05 सिराही थाना चन्दवाजी तह. आमेर जिला जयपुर राजस्थान
02. रामफूल गुर्जर पिता सुवालाल उम्र 31 साल साकिन वार्ड नंबर 05 सिरोही थाना चन्दवाजी तह. आमेर जिला जयपुर राजस्थान
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 विकास बघेल, उपनिरी. त्रिलोक प्रधान सउनि दीपक शर्मा प्रआर 453 उमाशंकर नाग, महेश पाण्डेय, महेश मेरावी आरक्षक जीतेन्द्र चंन्द्रवंशी, चन्द्रकांत वर्मा, आशु तिवारी, दिलीप जायवाल, रामनारायण तिवारी, संतोष बर्वे का विशेष योगदान रहा।

Bureau Chief kawardha