राजनांदगांव। कलेक्टर के निर्देशानुसार और एसडीएम के मार्गदर्शन में कोटपा एक्ट (तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम) के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को तहसीलदार और नायब तहसीलदार व उनकी टीम द्वारा तुमड़ीबोड़ इलाके में सार्वजनिक स्थानों व स्कूल के नजदीक तंबाकू युक्त गुटखा पाऊच बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। गुटखा पाऊच को जब्त करते हुए अर्थ दंड वसूला गया। साथ ही दुकानदारों को समझाईश दी गई की वे तंबाकू युक्त गुटखा पाऊच विक्रय न करें। तहसीलदार ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
