*मनीष दत्त सम्मान 2023,पद्मश्री अनूप जलोटा एवं आशित चटर्जी को*
बिलासपुर । मनीष दत्त सम्मान वर्ष 2023 काव्य भारती कला एवं संगीत मंडल एवं ए स्क्वैयर एंटरटेनमेंट, मुम्बई बिलासपुर परिवार की ओर से यह बताते हुए हमे बहुत खुशी हो रही है की इस वर्ष 2023 का मनीष दत्त सम्मान , देश विदेश के महान गायक,ग़ज़ल सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी को एवं भारतीय फ़िल्म अभिनेता आशित चटर्जी को दिया जा रहा है।
पद्मश्री अनूप जलोटा जी ने यह सम्मान स्वीकार कर इस सम्मान का मान बढ़ाया है हम उनके प्रति आभार वक्त करते है।।
उक्त जानकारी देते हुये काव्य भारती कला एवं संगीत मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक ने बतलाया इसबार *काव्य भारती सम्मान* ऐसे दो महान विभूतियों को दिया जा रहा है जिन्होने संगीत एवं अभिनय के क्षेत्र में अपना परचम लहराकर देश विदेश में नाम कमाया है ।
इसके अलावा विख्यात फ़िल्म अभिनेता आशित चटर्जी द्वारा निर्देशित
डॉकियूमेनटरी फिल्म * द जौर्नेय आफ ए जीन्यस -मनीष दत्त The Journey Of A Genius – Manish Dutt* का भी प्रदर्शन किया जायेगा।
यह कार्यकम 21 फ़रवरी दिन शनिवार की शाम 6 बजे स्व लखीराम अग्रवाल सभागार मे सम्पन्न होगा ।
उक्त जानकारी देते हुये चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि बसंत पंचमी महोत्सव दिवस पर संस्था के वरिष्ट पदाधिकारी डॉक्टर विजय सिन्हा,डॉक्टर सुप्रिया भारतीयन,डॉक्टर रत्ना मिश्रा,चन्द्र शेखर बाजपेयी,डॉक्टर अजय श्रीवास्तव,गौरव गुलहरे,डॉक्टर किरण बाजपेयी डॉक्टर अजिता मिश्रा,डॉक्टर उषा किरण बाजपेयी सहित सभी साथियों ने निर्णय लिया कि विख्यात रंगकर्मी काव्य भारती के संस्थापक मनीष दत्त सम्मान पुनः प्रारम्भ किया जावे ज्ञात हो दादा के रहते यह सम्मान पूर्व में विख्यात संगीतनिर्देशक स्व विनोद श्रीवास्तव रंगकर्मी साहित्यकार डॉक्टर विजय सिन्हा एवं मो. रफ़ी साहब के शिष्य गीतकार विमल दत्त को दिया जा चुका है । इस बार दादा के प्रिय शिष्य भारतीय फ़िल्म अभिनेता आशित चटर्जी ए स्कवैयर एंटरमेंट मुंबई से यह पुरस्कार धारण करने प्रस्ताव रखा गया उनका ही प्रस्ताव था पद्मश्री अनूप जलौटा जी के लिये जिसे उन्होंने स्वीकार कर संस्था का गौरव बढ़ाया ये हम सभी बिलासपुर कला साधकों का सम्मान है ।
चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने नगर के सभी कला प्रेमियो से विनम्र निवेदन किया है कि *मनीष दत्त सम्मान 2023* के आयोजन हेतु दिनांक 21 मार्च को नगर स्थित स्व. लखीराम अग्रवाल सभागार में शाम 6-00 बजे आयोजित है जिसमें देश की जानीमानी कला हस्तियाँ,कलाकार,अभिनेता.गीतकार.संगीतकार दादा के प्रियजन शिष्य पधारेंगे कार्यक्रम में दादा के ऊपर बनी फ़िल्म का प्रदर्शन उनके प्रिय शिष्य कई फ़िल्मों के भारतीय अभिनेता अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार बिलासपुर वासी आशित चटर्जी मुंबई जी प्रदर्शन करेंगे । ज्ञात हो आशित चटर्जी जी ने हिंदी फ़िल्म रोमियो अकबर वाल्टर.ख़ुफ़िया.चोर निकल के भागा,बाराह बाय बराह,मोटल,बूँद.द एम्पायर लघु फ़िल्मों में किरदार निभाया है नाटय कला में छत्तीसगढ़ रत्न पुरस्कार प्राप्त किया है । श्री बाजपेयी सभी कलासाधकों को कार्यक्रम में पधारनें का अनुरोध किया है ।

Bureau Chief kawardha