IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। दिनांक 11.02.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल द्वारा पुलिस कंट्रोंल रूप के कैम्पस में शहर के थाना/चौकी की संयुक्त बल को ब्रीफ किया गया जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी बंसतपुर, थाना प्रभारी लालबाग, ओपी चिखली प्रभारी एवं ओपी तुमडीबोड़ प्रभारी अपने-अपने दल बल के साथ उपस्थित थे नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा मोटरसायकल गस्त पार्टी को ब्रीफ करते समय बताया गया कि अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के मुख्य चौक-चौराहों, गार्डन एवं सुनसान ईलाकों/स्कूल मैदान में अनावश्यक घुम रहे व संदिग्ध हालत में पाये जाने वाले लोगों को चेक करें जिनके कब्जे से अगर अवैध नशीले पदार्थ या धारदार हथियार पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करें।

ब्रीफिंग पश्चात् श्री अमित पटेल के नेतृत्व में मोटरसायकल संध्या गस्त पार्टी शहर के मुख्य मार्ग सिविल लाईन, तुलसीपुर, ममता नगर, इंडस्ट्रीयल ऐरिया, वर्धमान नगर, रामकष्ण नगर, श्रृष्टी कॉलोनी, गौरव पथ, इन्दिरानगर, नंदई चौक गंज चौक, लखोली चौक, राजीव नगर, मठपारा, पुराना बस स्टैण्ड, गुडाखू लाईन, जय स्तंभ चौक, म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड, नया बस स्टैण्ड तथा शहर के सुनसान जगहों पर जाकर असामाजिक तत्वो को चेक कर संदिग्धों लोगों से पूछताछ किया गया, गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश पर सतत् निगाह रखते हुये मोटरसायकल से संध्या गश्त किया गया। राजनांदगांव पुलिस अपराधियों को किसी भी प्रकार की छुट नहीं देना चाहती, यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

You missed

error: Content is protected !!