*कैबिनेट मंत्री ने आज 60 परिवारों को बांटे आवासीय पट्टा*
*राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत अब तक 1 हजार 267 परिवारों लाभान्वित*
कवर्धा-कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कलेक्टर कार्यालय में नगरीय क्षेत्र के 60 परिवारों को आवासीय पट्टा प्रदान किया। कैबिनेट मंत्री मो. अकबर,क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से आवासीय पट्टा वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी। अब तक कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों 1 हजार 267 व्यक्तियों को राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत उनके आशियाने का अधिकार प्रदान किया जा चुका है उन्होनें कहा कि इस तरह से आगे भी जरूरतमंद व पात्र परिवारों को आवासीय पट्टा का वितरण करेगें।
*इन वार्डो के हितग्राहियों को मिला पट्टा*
राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत दीनदयाल नगर आज वार्ड क्रं. 05 के 05 हितग्राही, महामाया वार्ड क्रं. 06 के 1 हितग्राही, डाॅ.भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रं. 07 के 04 हितग्राही, सतबहिनिया वार्ड क्रं. 09 के 05 हितग्राही, मठ वार्ड क्रं. 10 के 01 हितग्राही, बुढ़ामहादेव वार्ड क्रं. 10 के 01 हितग्राही, महबूब शाहदातार वार्ड क्रं. 13 के 01 हितग्राही, वार्ड क्रं 14 के 01 हितग्राही, मिनीमाता वार्ड क्रं 17 के 27 हितग्राही, बहादुर गंज वार्ड क्रं. 21 के 01 हितग्राही, विंध्यवासिनी वार्ड क्रं. 27 के 08 हितग्राही कुल 60 हितग्राहियों को कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने पट्टा प्रदान किया।
*योजनाओं का मिल रहा लाभ-ऋषि कुमार शर्मा*
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है हमारी सरकार जनता से वादा किया है उसको हमारी सरकार पूरा कर रहे है कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों अब तक कवर्धा शहर में निवासरत व पात्र 1 हजार 267 परिवारों को उनके हक-अधिकार प्रदान करते हुए राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवसीय पट्टा प्रदान किये है।
*कैबिनेट मंत्री ने सभी हितग्राहियों का नाम पढ़कर सुनाया*
आवासीय पट्टा पत्र पाकर हितग्राही भी गदगद हुए। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर सभी परिवारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी वार्डो के हितग्राहियों का नाम पढ़कर हितग्राहियों को अवगत कराया। उन्होनें सभी पात्र परिवारों को पट्टा व प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति लिए बधाई व शुभकामनाएं दी तथा हितग्राही का एक साथ सभी के साथ फोटो भी खिंचाई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन गण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha