IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Bhilai : देश के दूसरे बिहेवियर क्लब, श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बच्चों ने की व्यवहार की बातें। सेमेस्टर एग्जाम खत्म होते ही क्लब के बच्चों ने की बिहेवियर क्लब में गतिविधियां जाना व्यवहार से जुड़े उन पहलुओं को जो समाज में साकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं।

गतिविधियों का नेतृत्व स्टेट यूथ कोऑर्डिनेटर तुपेंद्र साहू ने किया, उन्होंने लैगिक समानता का इंडेक्स साझा करते हुए बताया की भारत 146 देशों में 135वें नंबर पर है, शीर्ष स्थानों पर पहुंचने के लिए हमें साकारात्मक व्यवहारों के विज्ञान को जीवन में अपनाना होगा। वहीं डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट शशांक शर्मा ने कोविड काल में वॉलंटियरसम की उपयोगिता को बताया। साथ ही कार्यक्रम को एक स्तर बढ़ाते हुए एसबीसीसी स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर हीना साहू ने ब्रेन स्टोर्मिंग का सेशन लिया और “प्रिविलेजेस ऑन सेल” नामक एक एक्टिविटी करवायी जिसके माध्यम से उन्होंने क्लब के मेंबर्स को स्वयं के प्रिविलिजेस के प्रति सेंसिटिव कराया साथ ही साथ उन प्रिविलेजेज के प्रति जागरूक किया जिसे अकसर ही प्रिविलेजिस के क्राइटेरिया में हम अनदेखा करते आएं हैं।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

You missed

error: Content is protected !!