4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए अनाचार मामले में स्कूल के बस कंडेक्टर व प्रिंसिपल हुए गिरफ्तार, एसपी लाल उमेंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया
कवर्धा। एक निजी स्कूल में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए अनाचार मामले में 24 घंटे के भीतर SP लाल उमेंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। इस केस में गुरुकुल पब्लिक स्कूल के बस कंडेक्टर मुकेश यादव और स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सांखला को पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओ के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि घटना 07 फरवरी को एक निजी स्कूल में 4 वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Bureau Chief kawardha