IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

भूपेश बघेल-अकबर से प्रभावित होकर भाजपा सदस्यों ने किया कांग्रेस प्रवेश

कैबिनेट मंत्री ने तिरंगा गमछा पहनाकर किया स्वागत

कवर्धा। बोड़ला विकासखंड के ग्राम कामाडबरी व काशीपानी के 02 दर्जन भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर ने तिरंगा गमछा पहनाकर इन लोगों का कांग्रेस पार्टी मंें प्रवेश कराया।
ग्राम कामाडबरी व काशीपानी के भाजपा समर्थक कार्यकर्तागण रफीक कुरैशी एवं मानस धुर्वे के साथ कैबिनेट मंत्री के शंकर नगर रायपुर स्थित निवास कार्यालय पहुॅचे । इन लोंगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा । इसमें कहा गया है कि वे लोग भाजपा के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हो रहे चहुंमुखी विकास एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की कार्यशैली से प्रभावित होकर वे लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करना चाहते है। मंत्री मोहम्मद अकबर ने इन लोंगों की इच्छा का सम्मान करते हुए इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दे दी।
कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों के नाम इस प्रकार हैं – राजू साहू, अश्वन श्याम, हितेश धुर्वे, सतीश उइके, हेमचंद साहू, बलदेव उइके, सालिक धुर्वे, रोहित उइके, परषोत्तम, रामा धुर्वे, शिवचरण उइके, दिलीप धुर्वे, सहस उइके, ओमप्रकाश, शैलेन्द्र मेरावी, दशरथ उइके, केताली मेरावी, भागवत राम साहू, सत्या साहू, गणेश धुर्वे, लालचंद, कार्तिक, मेहत्तर धुर्वे आदि शामिल हुए।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

You missed

error: Content is protected !!