राजनांदगांव 07 फरवरी 2023। राजनांदगांव शहर में आयोजित होने वाले 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 8 फरवरी 2023 को दोपहर 1 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरवपथ राजनांदगांव में किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला करेंगेे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र उदय मुदलियार करेंगे। अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 8 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में देश की चुनिंदा 22 टीमें भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री संतोष पाण्डेय, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री दलेश्वर साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्री भुनेश्वर बघेल, विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री नवाज खान, अध्यक्ष श्रीमती रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास श्री विवेक वासनिक, उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिक्षा भंडारी, उपाध्यक्ष राज्य गौ सेवा आयोग श्री मन्नालाल यादव, उपाध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग श्री हफीज खान, सदस्य छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग श्री किशन खण्डेलवाल, सदस्य छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड श्री निखिल द्विवेदी, सदस्य संचालक मंडल राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित श्री संवलूराम निषाद, सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग श्रीमती संगीता गजभिये, डायरेक्टर श्री अशोक पंजवानी, डायरेक्टर छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी श्री मुरली पंजवानी, सदस्य छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल श्री वीरेन्द्र चौहान, सदस्य छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद श्री पदम कोठारी, अध्यक्ष नगर पालिक निगम राजनांदगांव श्री हरिनारायण धकेता एवं जनप्रतिनिधि श्री कुलबीर सिंह छाबड़ा उपस्थित रहेंगे।

Sub editor