IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

बेमेतरा जिला से मेरा पुराना और गहरा नाता है-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम उफरा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज के 77 वां वार्षिक राज अधिवेशन में हुए शामिल

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं

ग्राम भिंभौरी ने महाविद्यालय की घोषणा
उफरा में सामाजिक भवन के लिए 20 लाख की घोषणा
ग्राम उफरा में हाई स्कूल के लिए आहता निर्माण और साइकिल शेड निर्माण की घोषणा
उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण की घोषणा

बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिला अंतर्गत बेरला विकासखंड के ग्राम उफरा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज के 77वां वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी, स्वामी आत्मानंद सहित अन्य महापुरुषों के शैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि बेमेतरा जिला से मेरा पुराना और गहरा नाता रहा है। प्रदेश में सामाजिक कार्यक्रम लगातार चल रहा है। सभी राज का राज अधिवेशन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने पाटन राज में आयोजित होने वाले केंद्रीय अधिवेशन में समाज को आमंत्रित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के जनअकांक्षाओं के अनुरुप ग्राम भिंभौरी में महाविद्यालय, उफरा में सामाजिक भवन के लिए 20 लाख, उफरा में स्कूल के लिए आहता निर्माण एवं साइकिल शेड निर्माण और उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण की घोषणा की। इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन पर्यावरण और आवास मंत्री मोहम्मद अकबर एवं बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस वर्ष किसानों से सर्वाधिक धान का उत्पादन किया है और इस वर्ष सरकार ने 107 लाख 53 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। इससे 22 हजार करोड़ रुपया सीधा किसानों के खाता में गया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 3 किस्त की राशि दे दी गई है, चौथे किस्त की राशि 31 मार्च को किसानों के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोदो, कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य में खरीदी की जा रही है। इस वर्ष मूंग, उड़द, राहर को भी समर्थन मूल्य में खरीदी करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी यह क्षेत्र हमेशा से अग्रणी रहा है। बड़े-बड़े महापुरुषों ने समाज में शिक्षा का अलख जगाया है और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किए है, उन महापुरुषों को याद करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि बहुत बड़े दानवीर पूनाराम परगनिहा ने 51 गांव को दान में दिया था। जिससे आज स्कूल का संचालित भी हो रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा, चंद्रशेखर परगनिहा, शिवा चंद्रवंशी, पोषण वर्मा, रोहित वर्मा, नरोत्तम वर्मा, तोरण नायक, प्रकाश वर्मा, अरुण परगनिहा, प्रेमलाल वर्मा सहित समाजिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

You missed

error: Content is protected !!