IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर के पंडरिया विकासखण्ड के गांवों में पहुंच कर जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच की

कलेक्टर ने ग्रामीणों बातचीत कर जल जीवन मिशन के कार्यों का फिडबैक लिया

ग्रामीणों ने बताया-घरों में नल लगने से पानी की समस्या और चिंता दूर हुई

कवर्धा। कबीरधाम जिले के मैदानी सहित जंगल क्षेत्रों के कुल 957 ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जल जीवन मिशन के कार्यो की गुणवत्ता की जांच करने के लिए पंडरिया विकासखण्ड के सूदूर ग्रामों का अकास्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कांपादाह में नवनिर्मित पानी ठंकी की जांच की। इसके बाद दुल्लापुर के यादव पारा में औचक रूप से पहुंचे। कलेक्टर ने अचानक दुल्लापुर के भागवत यादव और विष्णु यादव के घर पहुंचे। हालांकि यादव पारा के लोग अचानक कलेक्टर और उनके गनमैन को देखकर थोडे हैरान हुए, पर कलेक्टर ने अपने चीर परिचित अंदाज में बताया कि यह उनका औचक निरीक्षण है। दरअसल वे यह देखने आए है कि आप लोगों के घरों के आंगन में जल जीवन मिशन के तहत नल लगा हुआ है कि नही। और उन नलों में पानी की सप्लाई सही ढंग से आ रही है कि नही। कलेक्टर की इन बातों को सूनकर ग्रामीणजनों के चेहरे में मुस्कान देखी गई। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, एसडीओ और जनपद सीईओ उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री महोबे ने भागवत यादव के आंगन में लगे नल को चालू कर के देखा। नल में पानी आ रहा था। ग्रामीण भागवत यादव ने बताया कि घर में नल लगने से घर में पानी की समस्या और चिंता दूर हो गई है। पहले गांव में सार्वजनिक हैण्डपंप से पीने के लिए पानी लाते थे। अब घर के आंगन में पानी की व्यवस्था होने से पानी की चिंता दूर हो गई है। कलेक्टर ने इसके बाद सरस्वती चंन्द्रवंशी के घर पहुंच कर वहां लगे नल की जांच की। उन्होने बताया कि नल में पानी की सप्लाई की धार कम है। उन्होने पानी की सप्लाई और तेज कराने के लिए आग्रह किया। कलेक्टर ने इसके अलावा राज्य शासन की सार्वभौम पीडीएम योजना के तहत मिलने वाले राशन समाग्री और बिजली बिल हॉफ योजना और समर्थन मूल्य में हुई धान की खरीदी की पूरी जानकारी भी ली। ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन होने पर संतोष व्यक्त भी किए।

0लोक स्वास्थ्य यांंत्रकी विभाग के कार्यपालन अभियंता जीपी गौड़ ने बताया जल-जीवन मिशन अंतर्गत जिले में 957 ग्रामों की कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। 670 ग्रामों में कार्यआदेश जारी किया जा चुका है। 602 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है तथा 287 ग्रामों की कार्य की निविदा प्रक्रियाधान है। जिले के 52 ग्रामों में शत-प्रतिशत कनेक्शन प्रदान कर जल आपूर्ति और 115 ग्रामों में आंशिक रूप से जल प्रदान किया जा रहा है। कुल कार्य आदेशित 670 ग्रामों में 1 लाख 32 हजार 365 एफएचटीसी कनेक्शन किया जाना है। जिसमें 71 हजार 903 एफएचटीसी कार्य पूरा किया जा चुका है। कार्य में तेजी के लिए निर्देश जारी किए है। इंजिनियरों के द्वारा लगातार कार्यस्थल में जाकर गुणवत्ता की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत कवर्धा विकासखंड में 94, सहसपुर लोहारा विकासखंड में 82, बोड़ला विकासखंड में 68 और पंडरिया के कुई-कूकदूर क्षेत्र के 20 वनांचल ग्राम पंचायतों में स्वीकृति दी है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

You missed

error: Content is protected !!