IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर मुख्य समारोह में करेंगे ध्वाजारोहण

गणतंत्र दिवस सामारोह के पूर्वाभ्यास पर स्कूली बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

कवर्धा। कवर्धा के आचार्य पन्थगृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय (पी.जी. कॉलेज) मैदान में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा राष्ट्रीय पर्व के गरिमायम अवसर पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं संयुक्त परेड की सलामी ली जाएगी। गणतंत्र दिवस की आवश्यक तैयारियां की जा रही है। गणतंत्र दिवस समारोह का आज पूर्वाभ्यास किया गया। इस पूर्वाभ्यास के अवसर पर कलेक्टर  जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह और बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर सुश्री मोनिका कौड़ो विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।
राष्ट्रीय पर्व 26 जवनवरी के अवसर पर कबीरधाम जिले के 7 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं छत्तीसगढ की कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ शासन के विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी पर आधारित झांकी भी निकाली जाएगी। इस वर्ष रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह परेड का प्रतिनिधित्व करेंगे। द्वितीय कमांडर एसआई सांता लकड़ा होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी  एम.के. गुप्ता सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

परेड में 06 प्लाटून होगें शामिल

गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष कुल 06टोलियां शामिल होगी। जिसमें सशस्त्र प्लाटून से 17वीं वाहिनी छग बल से प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक  युवराज साहू, जिला पुलिस बल-प्रथम से एएसआई  संजीव तिवारी, जिला पुलिस बल-द्वितीय से एएसआई कृष्णा चंद्रवंशी, जिला पुलिस बल महिला परेड कमांडर एएसआई विजया कैवर्त्य, नगर सेना से प्लाटून कमांडर और वन विभाग के कमांडर प्रतिनिधित्व करेगे। परेड के साथ पुलिस बैंड के आरक्षक मोहित श्रीवास्तव, परमेन्द्र चंदेल, साजिद खान, गोपाल ठाकुर, शिवम मंडावी परेड के साथ अपने स्वर देंगे।

शैक्षणिक संस्थानों के विद्ययार्थी द्वारा दी जाएगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

जिला मुख्यालय में पीजी कालेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के सात अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और ग्रामीण परिवेश पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह के शुरूआत में गुरूकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पंथी नृत्य, अभ्युदय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जहां डाल डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा देश भक्ति गीत, राम कृष्ण स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छ.ग. रिमिक्स हाय रे सरगुजा नाचे, स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा डंडा नृत्य, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छ.ग. नृत्य, होली किडंम स्कूल द्वारा देश रंगीला और कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ी दर्शन गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!