बोड़ला टोल प्लाजा में बाईक का भी अवैध वसूली, पैसे नही देने पर सरपंच सहित 4 लोगो से डंडे से की गई मारपीट
कवर्धा। बीती रात को सरपंच सहित 04 लोग दो बाईक पर अपने घर जा रहे थे बोड़ला टोल प्लाजा के पास उन्हें रोका गया और उनसे अवैध वसूली के नाम पर उनसे डंडे से मारपीट किया गया। पहली बार देखा या सुना गया कि बाईक का भी टोल प्लाजा में वसूली टेक्स लिया जाता है यह बहुत ही निंदनीय है।
आपको बता दे कि यह पूरा मामला बोड़ला टोल प्लाजा की है जहां पर सरपंच सहित 4 लोगो के साथ मारपीट किया गया है। चिल्फी RTO बेरियर से लेकर कवर्धा जिले के अंतिम छोर तक अवैध वसूली की जाती है,जगह जगह मारपीट भी की जाती है। RTO बेरियर का हाल बेहाल है वहां गुंडागर्दी की जाती है,वहां ट्रक वालों से मारपीट भी किया जाता है।
जोगी कांग्रेस की मांग है कि टोल प्लाजा को बन्द किया जाए। स्थानीय लोगो को आवागमन में छूट दिया जाए। यदि इस पर लगाम नही लगती है तो आने वाले दिनों में जोगी कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य रहेगी उग्र से उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
देखे वीडियो-जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा

Bureau Chief kawardha