IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*33 वाॅ राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का गांधी मैदान में हुआ समापन।*

*स्कूली छात्र/छात्राओं तथा पुलिस के जवानों द्वारा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई प्रस्तुति।*

*सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने, एवं उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा यातायात के जवानों को किया गया पुरस्कृत।*

कवर्धा। कबीरधाम जिले में दिनांक-11.01.2023 से 17.01.2023 तक 33 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक/यातायात शाखा प्रभारी महेश्वर सिंह के कुशल दिशा निर्देश में यातायात पुलिस कबीरधाम के द्वारा दिनांक-11.01.2023 से 17.01.2023 तक जिले में यातायात सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका आज दिनांक-17 जनवरी 2023 को शहर के गांधी मैदान में समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ममता चंद्राकर माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र पंडरिया, कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ऋषि कुमार शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष जिला कबीरधाम, एवं वरिष्ठ अतिथि जन्मेजय महोबिया जिलाधीश कबीरधाम, चूड़ामणि सिंह वन मंडल अधिकारी कबीरधाम, कीर्तन शुक्ला निज सहायक विधायक कबीरधाम की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय अतिथि गणों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। जिसके पश्चात रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के द्वारा सप्ताह भर आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक-11.01.2023 से 17-01.2023 तक कबीरधाम पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था। जिसमें दिनांक 11.01.2023 को भारत माता चौक से हेलमेट रैली निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा 12 जनवरी दिन गुरुवार को नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट गाइड के सहयोग से यातायात जागरूकता रैली निकालकर शहर भ्रमण किया गया, तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा पोस्टर बैनर द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया गया। 13 जनवरी दिन शुक्रवार को जूनियर वर्ग में 06वीं से आठवीं तक एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक का निबंध स्लोगन वाद विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूली बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 14 जनवरी दिन शनिवार को बस स्टैंड में निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें यात्री बस एवं स्कूली बसों के चालकों एवं परिचालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क कराया गया। 15 जनवरी रविवार को जिले भर में यातायात पुलिस के द्वारा बैनर पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान के तहत वीर स्तंभ चौक में बिना नंबर के वाहनों में मौके पर पेंट के माध्यम से नंबर लिखवाया गया तथा वाहनों में गलत तरीके से लिखे गए नंबरों को मौके पर ठीक तरीके से लिखवाया गया तथा गलत दिशा पर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर समझाइश दी गई साथ ही मालवाहक वाहन पर ओवरलोडिंग रोकने हेतु विशेष अभियान चलाकर मालवाहक वाहन चालकों को समझाइश देकर ओवरलोडिंग ना करने हिदायत दिया गया। 16 जनवरी दिन सोमवार को नुक्कड़ नाटक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से नगर के विद्यालयों में यातायात सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी छात्र/ छात्राओं को दी गई साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, चार पहिया वाहन में रेडियम पट्टी लगाया गया परिवहन विभाग के सहयोग से यातायात सप्ताह के दौरान प्रदूषण एवं लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। 17 जनवरी मंगलवार को पुलिस कप्तान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा लालपुर रोड तिराहा, समनापुर रोड तिराहा, बिलासपुर रोड न्यू पुलिस लाइन के सामने, रायपुर रोड महिंद्रा शोरूम के सामने, राजनांदगांव रोड बाईपास रोड के किनारे, वाहन चेकिंग एवं आपातकालीन नाकेबंदी पॉइंट हेतु स्थान का चयन कर भूमि पूजन किया गया। जिसमें एक सुसज्जित कमरे का निर्माण किया जाएगा जिससे शहर की ओर आने जाने वाली वाहनों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से नजर रख समय-समय पर चेकिंग की जाएगी, तथा यातायात टीम के द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा बैनर पोस्टर पंपलेट एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर नागरिकों को जागरूक किया गया साथ ही सिनेमाघरों में यातायात नियमों के छोटे-छोटे विज्ञापन के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक किया गया कहा गया।
जिसके पश्चात उपस्थित अतिथि गणों के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी अपने उद्बोधन के माध्यम से प्रदान कर, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं यातायात सप्ताह को सफल बनाने में अपना अहम योगदान देने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं पुलिस के अधिकारी जवानों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर कबीरधाम जिले के शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण, जिले के सम्मानीय पत्रकार गण, यातायात पुलिस टीम व जिले के अलग-अलग स्कूलों से आए शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्र/छात्राएं, फोर्स अकेडमी में प्रशिक्षणरथ युवक-युवती व जिले के सम्मानीय नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!