स्कूल सफाईकर्मी सरकार से नाराज,,मांगे पूरी नही होने पर 43 हजार से अधिक सफाईकर्मी सरकार को सीधे चुनौती देने की कर रहे बात
कवर्धा-अंशकालिक स्कूल सफाईकर्मी अब अपनी मांगों को लेकर सड़कों में उतर आए है तो वहीं सफाईकर्मी सरकार पर सीधा वार कर अपनी मांगों को पूरी करने की बात कर रहे है साथ ही मांगे पूरी नही होने पर राज्य में कांग्रेस सरकार को वादा खिलाफी सरकार का नाम देकर सत्ता से उखाड़ फेंकने का दम्भ भी भर रहे है ।
अपनी जायज मांगों को लेकर आज कवर्धा में जिले के अंशकालिक स्कूल सफाईकर्मी सड़कों में उतर कर सरकार को उनके चुनावी वायदे याद दिलाकर अपनी मांगे पूरी करने की बात को लेकर सड़कों में उतर आएं है स्कूल सफाईकर्मियों की मांगें है कि उन्हें अंशकालिक कलेक्टर दर में होने वाले मानदेय भुगतान को पूर्णकालिक कलेक्टर दर में भुगतान करे सरकार,,,वहीं सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे है जिसके चलते सफाईकर्मियों ने अपनी मांगे पूरी नही होने पर सरकार को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कह रहे है । वहीं कवर्धा में अंशकालिक स्कूल सफाईकर्मियों की संख्या लगभग 14 सौ से अधिक है तो राज्य में लगभग 43 हजार से पार,,,जिनके बल बुते पर सफाईकर्मी सरकार को उनके वायदे याद दिलाने के साथ ही सीधे चुनौती देने को तैयार है । वहीं अपनी मांगों को लेकर सफाईकर्मी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ।

Bureau Chief kawardha