IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

अवैध धान पर की गई कार्यवाही, 293 बोरी धान जप्त

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध धान परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर कबीरधाम जिले में अवैध धान परिवहन पर निगरानी रखते हुए लगातार जप्त की कार्यवाही की जा रही है। आज कामठी चेकपोस्ट, ग्राम सैगोना और कुई बाजार में 293 बोरी धान जप्त कर कार्यवाही किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाया गया है। जिले के चेक पोस्ट में धान से भरे संदिग्ध वाहनों की विशेष जांच की रही है। सभी दस्तावेज देखने के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जाता है। इसी कड़ी में अवैध धान पर जप्त की कार्यवाही की गई।

पंडरिया एसडीएम डी.आर. डाहिरे ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम ने ग्राम कामठी चेकपोस्ट में जांच के दौरान ग्राम भेड़ागढ़ निवासी द्वारा पिकअप वाहन सीजी 09 जेसी 2012 में 62 बोरी धान का परिवहन किया जा रहा था, जिसे चेक पोस्ट में रोककर पूछताछ किया गया। वाहन चालक द्वारा संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने एवं परिवहन संबंधी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण वाहन में रखे 62 बोरी धान पर कार्यवाही किया गया। इसी तरह जांच के दौरान ग्राम सैगोना के पास विनोद कुमार साहू के द्वारा माजदा वाहन सीजी 09 जेजी 2001 में 150 बोरी धान और ग्राम कुई बाजार में रमाकांत साहू द्वारा वाहन सीजी 09 जेए 1369 में 81 बोरी धान का परिवहन किया जा रहा था, जिसे चेक पोस्ट में रोककर पूछताछ किया गया।

तीनों प्रकरण में वाहन चालक द्वारा संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने एवं परिवहन संबंधी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण तीनों वाहनों में रखे 293 बोरी धान पर कार्यवाही किया गया।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!