राजनांदगांव। गत वर्ष की विजेता राजनांदगांव पुलिस ने एक बार फिर खिताब के लिये अपनी दावेदारी को मजबूत करते हुये दूसरे सेमीफाईनल मैच में गोपाल पाटले के 75 रन व त्रिलोकी के 35 रनां की बदौलत गंडई अनुविभाग को 84 रनों से पराजित करते हुये जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल में जगह बना ली, जहां उसका मुकाबला पहले सेमीफाईनल में बिलासपुर को पराजित करने वाली टीम जिला कोरबा से कल दिनांक 08.01.2022 दोपहर 01ः30 बजे से खेला जायेगा। वही स्पर्धा के अंतर्गत खेले जा रहे सदभावना मैच का फाईनल प्रेस क्लब राजनांदगांव एवं नागरिक इलेवन-बी के मध्य कल दोपहर 12ः00 बजे से प्रारंभ होगा।
रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में जिला पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्यारहवें वें दिन खेले गये पहले सेमीफाईनल मैच में कोरबा ने बिलासपुर को 7 विकेट से पराजित करते हुये फाईनल में पहुंची। बिलासपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये भागीरथी 39 रन और मनोज 34 रनों के योगदान के जरिये 5 विकेट पर 119 रन बनाई थी, जिसके जवाब में खिताब के एक अन्य दावेदार कोरबा के बल्लेबाजों ने जीत के लिये आवश्यक रन 7.5 ओव्हर में 3 विकेट खोकर 122 रन बनाते हुये 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुये फाईनल में पहुंची कोरबा के संजय ने 21 गेंदों में 57 रन बनाये वहीं कमल ने 2 ओव्हर में 7 रन देकर 3 विकेट लिये। दूसरे खेले गये सेमीफाईनल में खिताब की प्रबल दावेदार गत वर्ष की विजेता राजनांदगांव पुलिस ने गंडई अनुविभाग को एकतरफा मुकाबले में 84 रनो से शिकस्त देते हुये फाईनल में पहुंच गई है। गंडई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिये राजनांदगांव को आमंत्रित किया, राजनांदगांव के कप्तान भूपेन्द्र गुप्ता ने विजय रणनिति बनाते हुये अपने बल्लेबाजों को बल्लेबाजी के लिये मैदान में भेजना शुरू किया और निर्धारित 10 ओव्हर में 5 विकेट खोकर विशाल 181 रनों का टारगेट गंडई को दिया। राजनांदगांव के गोपाल पाटले ने 11 छक्कों की मदद से 20 गेंदों में 75 रन बनाये, त्रिलोकी ने 35 रनों का योगदान दिया, राजनांदगांव के 181 रनों का पीछा करने उतरी गंडई के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाये निर्धारित 10 ओव्हर में 6 विकेट खोकर 97 रन पर सिमटकर मैच राजनांदगांव की झोली में 84 रन से डाल दिया, गंडई के शैलेन्द्र पाण्डे ने 40 रन बनाये वहीं राजनांदगांव के सुमित मिश्रा ने 2 ओव्हर में 10 रन देकर 2 विकेट लिये। स्पर्धा के अंतर्गत खेले जा रहे सदभावना मैच के दूसरे सेमीफाईनल मैच में नागरिक इलेवन-बी ने पुलिस प्रशासन को 9 विकेट से हराया। पुलिस ने 6 ओव्हर में 68 रन बनाई थी वहीं नागरिक इलेवन ने 1 विकेट खोकर 69 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया, नागरिक इलेवन के गुरूप्रीत बग्गा ने 29 रन बनाये व 3 विकेट लिये।
आज खेले गये पहले सेमीफाईनल मैच में संजय कोरबा टीम से, दूसरे सेमीफाईनल मैच में गोपाल पाटले राजनांदगांव टीम से एवं सदभावना मैच में गुरूप्रीत बग्गा नागरिक इलेवन-बी को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, सुश्री अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक पीटीएस, श्री अमित पटेल नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, श्री दिलीप सिसोदिया उप पुलिस अधीक्षक, श्री भूपेन्द्र कुमार गुप्ता रक्षित निरीक्षक व सचिन अग्रहरी अध्यक्ष प्रेस क्लब एवं जितेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में सदभावना कप का फाईनल मैच 8 जनवरी रविवार को 12ः00 बजे से प्रेस क्लब एवं नागरिक इलेवन-बी के मध्य एवं शहीद कप का फाईनल मैच दोपहर 01ः30 बजे से राजनांदगांव पुलिस और जिला कोरबा के मध्य खेला जायेगा। आयोजन समिति ने खेल प्रेमी जनता से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपेक्षा की है।
