राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की लोक कलाकारों और लोक संस्कृति को सजोए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली संस्कारधानी की संस्था बैगा ग्रुप राजनांदगांव द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्म के क्षेत्र में भी एक कदम और आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्माता राजेश मारू के द्वारा निर्माणाधीन फिल्म “ मांग सजादे सजना “ का फिल्मांकन नगर सहित अंचल के विभिन्न हिस्सों में प्रारंभ हो गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के नामचीन कलाकार अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
बैगा ग्रुप राजनांदगांव फिल्म प्रोडक्शन के गीतकार हर्षकुमार बिंदु ने जानकारी देते हुए बताया कि बैगा ग्रुप पिछले 31 वर्षों से छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति व लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण से 40 से भी अधिक ऑडिया व वीडियो कैसेट का निर्माण राजेश मारू के नेतृत्व में कर चुकी है। जिसमें नई माने काली, हर हर भोला, जय मां पाताल भैरवी, महुआ झरे सहित अनेक छत्तीसगढ़ी सुआ, ददरिया, छत्तीसगढ़ी विवाह, कर्मा के साथ ही अंचल के प्रसिद्ध गायक व गायिकाओं के स्वर में एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी गीतों की श्रृंखला निकाल चुकी है। जिसे अंचल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में काफी सराहा व पसंद किया गया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बैगा ग्रुप राजनांदगांव फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजादे सजना का विघ्नहर्ता श्री गणेश जी महाराज, मां पाताल भैरवी के साथ ही देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर फिल्मांकन का कार्य नववर्ष से प्रारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति व धरोहरों को संजोए रखने के साथ ही परंपरा, पर्व व स्थानीय परिवेश में समाहित यह फिल्म विभिन्न प्राकृतिक, पारिवारिक, ग्रामीण और अंचल के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का मिश्रण करते हुए फिल्म का फिल्मांकन किया जा रहा है। फिल्म लोगों के स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ ही मन को भी छुएगी। फिल्म के निर्माता राजेश मारू, निर्देशक रोहित चंदेल, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध गीतकार हर्ष कुमार बिंदु, फिल्म के मुख्य कलाकार जितेन्द्र शर्मा जीतू, चेतन शर्मा, श्रेया पारकर, श्रृष्टी देवांगन, नृत्य निर्देशक चंदन दीप, कैमरा वासू रायपुर, नृत्य ग्रुप कृति एंड ग्रुप रायपुर के अलावा अन्य लोक कलाकारों को भी सम्मिलित किया गया है। फिल्मांकन के अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच स्वरधारा के संचालक विष्णु कश्यप, गणेश प्रसाद शर्मा “गन्नू “, कमलेश सिमनकर, विरेन्द्र बहादूर सिंह, महादेव हिरवानी, महेन्द्र लुनिया, नीलमचंद जैन, सूरज जोशी, मुन्ना बाबू यादव, हिम्मत सिंह राजपूत का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। फिल्म प्रोडक्शन बैगा ग्रुप द्वारा इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि फिल्म में दर्शकों को छत्तीसगढ़ की माटी की सुगंध का अहसास इसमें हो।
