IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चन्द्राकर अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग एवं छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के आदेश अनुसार प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं राजनादगांव जिला प्रभारी सतीष साहू के मार्गदर्शन में आज शहर जिला राजनादगांव कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र चन्द्राकर पिछड़ा वर्ग विभाग के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट शाखा में पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर एस बंजारे को ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस भूपेश सरकार द्वारा पारित नवीन आरक्षण विधेयक को राज्यपाल का अनुमोदन प्रदान कराने हेतु एक दिवसीय प्रदर्शन छत्तीसगढ़ महतारी के किसान पुत्र माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से जन हित और समाज हित में वर्षों से उलझे पड़े एवं पेचीदा मुद्दों पर सशक्त व त्वरित निर्णय लिया है। इसी प्रकार जनसंख्या घनत्व (क्वांटिफायेबल डाटा) एवं प्रदेश में भागीदारी के आधार पर सामाजिक न्याय हेतु उचित तथा विधि सम्मत आरक्षण सुधार करने के लिए 2 दिसंबर 2022 को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है, जिसके बाद अब अनुसूचित जनजाति 32% अनुसूचित जाति 13% अन्य पिछड़ा वर्ग 27% एवं ईडब्ल्यूएस 4% आरक्षण की पात्रता प्रदेश स्तर पर शिक्षण संस्थाओं एवं शासकीय योजनाओं में प्राप्त होगा। तथा जिसे कानूनी रूप प्रदान करने के लिए राज्यपाल महोदाया के समक्ष उनके हस्ताक्षर हेतु प्रेषित किया गया है। किंतु महामहिम राज्यपाल महोदया राजनैतिक दुर्भावना में फंसकर एवं केंद्र की भाजपा मोदी सरकार तथा RSS के प्रभाव में आकर छत्तीसगढ़ की जनता को उनका अधिकार एवं उचित न्याय प्रदान कराए जाने में बाधा बन रही है। छत्तीसगढ़ एवं प्रदेश की जानता के विकास के मार्ग को अवरूद्ध कर रही है। जो की प्रायः से BJP एवं RSS का मुख्य एजेंडा रहा है।
श्री चंद्राकर ने आगे बताया कि भूपेश सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों में कई प्रकार से अवरूद्ध उत्पन्न कर रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ की जानता के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए भूपेश सरकार के द्वारा विधानसभा में पारित संशोधित नवीन आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षर हेतु आज शहर जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग राजनादगांव के समस्त पदाधिकारी जिला मुख्यालय में ज़िलाधीश महोदय को ज्ञापन देकर छत्तीसगढ़ की जानता के विकाश को अवरूद्ध न करें, विधेक पर अपना हस्ताक्षर कर उसे कानूनी रूप प्रदान करें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव चेतन भानुशाली, अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजिक सोलंकी, प्रदेश सचिव बबलू कसार, अमित कुशवाहा, राकेश चन्द्राकर, चेतन चन्द्राकर, शहर उपाध्यक्ष सीताराम श्रीवास, भागवान दास सोनकर, आशीष साहू, शहर महामंत्री हितेश साहू एवं दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सुनील पिल्ले, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल बाड़े, पुनित भारती, देवेन्द्र टंडन, भारत चन्द्राकर, लोकेश चन्द्राकर, जीतू सिन्हा, विक्की साहू, गणेश साहू, प्रवीण चन्द्राकर, विकास श्रीवास, उमेश रजक, रमन चन्द्राकर, योगेश साहू, डोमन बंजारे, टिकेश यादव, कुसाऊ निषाद, भाऊ निषाद, जित कस्यप, करण साहू, मुकेश साहू, संदीप साहू, शुभम सोनवणे, उमेश यादव, पिंटू सूर्यवंशी, दादु साहू और बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!