IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्रों में शत प्रतिशत रनिंग वाटर के कार्य 15 दिनों के भीतर प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति पर जताई नराजगी, समय पर कार्य पूरा नहीं करने पर होगी सख्त कार्यवाही

बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम सेमसाटा के सभी बैगा परिवारों के घर पहुंच रहा शुद्ध पेयजल

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यो की गहन समीक्षा की, दिए आवश्यक निर्देश

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की गहन समीक्षा कर कार्यों में प्रगति लाने के सक्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चारो विकासखंड के गांव में हर घर नल और स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र में रनिंग वाटर की जानकारी ली। उन्होंने रनिंग वाटर के कार्यों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र में शत प्रतिशत रनिंग वाटर के कार्य 15 दिनों के भीतर प्राथमिकता से होना चाहिए और इन कार्यों को पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कार्य पूरा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी जनपद सीईओ, तकनीकी सहायक, सब इंजीनियर और ग्राम पंचायत को मिलकर अभियान चलाकर पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्क आर्डर की जानकारी लेते हुए कहा कि 663 कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। जिन गांव में कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं वहां 15 दिन के भीतर कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। जिन गांव में कार्य पहले से प्रारंभ हो चुके हैं उसका कार्य पूर्ण का रिपोर्ट और फोटो प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जल जीवन मिशन का कार्य पूरा हो गया है वहां ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले में स्थापित हैंडपंप रेट्रोफिटिंग की स्थिति सहित रनिंग वाटर की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत उपयोग होने वाली सामाग्री की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। जिले के वनांचल क्षेत्रों में कार्य चुनौतीपूर्ण है, इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। पीएचई विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी की कुछ गांवों में पानी टंकी निर्माण के लिए स्थान की दिक्कत हो रही है। कलेक्टर ने इसका निराकरण करते हुए जल्द ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों से समन्वय कर इसका समाधान करें।
पीएचई कार्यपालन अभियंता जेपी गोड़ ने जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके तहत रेट्रोफिटिंग योजना, सिंगल विलेज योजना, सोलर आधारित योजना, मल्टी विलेज योजना के तहत कार्य किए जा रहे है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 663 ग्रामों के लिए कार्य आदेशित कर दिया गया है। अब तक 87 हजार 279 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि हैंडपंप योजना के तहत 10 हजार 763 हैंड पंप क्रियाशील है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!