राजनांदगांव । शेष नारायण के घातक गेंदबाजी व तेज बल्लेबाजी के चलते कांकेर रेंज ने आईटीबीपी 40वीं बटा0 को पराजित करते हुये जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन धमाकेदार जीत दर्ज की वहीं रेडियो दुर्ग ने भी कुंज बिहारी के 96 रन की बदौलत मानपुर को 8 विकेट से पराजित करते हुये अगले दौर में जगह बनाई, वहीं अन्य मैचों में गंडई अनुविभाग ने 7वीं बटा0 भिलाई को व सदभावना मैच में जिला जेल राजनांदगांव ने प्रशासन इलेवन को 4 विकेट से हराया। आज खेले गये अंतिम पांचवे मैच में नागरिक इलेवन बी ने एकतरफा मैच में नगर निगम राजनांदगांव को 83 रनों से पराजित करते हुये अगले दौर में प्रवेश किया।
रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में जिला पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन के सदभावना मैच में जिला जेल ने प्रशासन इलेवन को 4 विकेट से पराजित किया, प्रशासन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 8 विकेट पर 88 रन बनाई थी जिसके जवाब में जिला जेल के अक्षय के 23 एवं सागर के 16 रन की बदौलत जीत के लिये आवश्यक रन 8.4 ओव्हर में बना लिये। दूसरे मैच में गंडई अनुविभाग ने 7वीं बटा0 भिलाई को 5 विकेट से हराया, भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 104 रन 3 विकेट पर बनाये थे, जिसके जवाब में गंडई ने 9.3 ओव्हर में 108 रन 5 विकेट पर बनाते हुये मैच अपने पक्ष में कर लिया, गंडई के प्रशांत ने 42 रनों का योगदान दिया। तीसरे मैच में कांकेर रेंज ने धमाकेदार शुरूवात करते हुये शेष नारायण के 83 रन व राकेश कुमार के 42 रन की बदौलत अब तक की स्पर्धा का सर्वोच्च स्कोर 191 रन बनाते हुये आईटीबीपी को 192 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम महज 61 रन पर ही सिमट गई इस तरह कांकेर ने 127 रनों से यह मैच जीत लिया। चौथे खेले गये मैच में रेडियो दुर्ग ने मानपुर को 8 विकेट से हराकर अगले दौर में पहुंची मानपुर ने रविन्द्र नेताम के 73 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर 149 रनो का लक्ष्य बनाया जिसके जवाब में रेडियो दुर्ग ने यह लक्ष्य आसानी से 8.3 ओव्हर में 150 रन बनाते हुये मैच अपने पक्ष में कर लिया, रेडियो दुर्ग के कुंज बिहारी ने 13 छक्कों व 3 चौंकों की मदद से 96 रन का महत्वपूर्ण योगदान अपने टीम के लिये दिया। पांचवे एकतरफा खेले गये मैच में नागरिक इलेवन बी ने नगर निगम राजनांदगांव को 89 रनों से पराजित किया, नागरिक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अभिषेक शर्मा 63 रन विकास श्रीवास्तव के 36 रनों की बदौलत 3 विकेट पर 160 रन बनाये थे, जिसके जवाब में नगर निगम की पूरी टीम 71 रन पर 8 विकेट खोकर सिमट गई।
आज खेले गये पहले मैच में अक्षय जिला जेल, दूसरे मैच में प्रशांत खाण्डे गंडई, तीसरे मैच में शेषनारायण कांकेर रेंज, चौंथे मैच में कुंज बिहारी रेडियो दुर्ग एवं पांचवे एवं अंतिम मैच में अभिषेक शर्मा नागरिक इलेवन बी को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार सीईओ जिला पंचायत, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, श्री के.एल. वर्मा संयुक्त कलेक्टर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल, रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र गुप्ता एवं श्री सचिन अग्रहरी अध्यक्ष प्रेस क्लब व श्री जितेन्द्र मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन दिनांक 31 दिसम्बर को लगातार चार मैच खेले जायेगें, जिसका पहला मैच प्रातः 8ः30 बजे से पुलिस लाईन राज0 एवं एमटी राज0 के मध्य, दूसरा मैच 10ः00 बजे जिला दुर्ग ए एवं रेडियो बिलासपुर के मध्य, तीसरा मैच 02ः00 बजे दुर्ग रेडियों एवं अम्लेश्वर दुर्ग के मध्य तथा चौंथा एवं अंतिम मैच 03ः00 बजे डोंगरगांव अनुविभाग एवं 21वीं बटा0 कारकाभाट के मध्य खेला जायेगा।
