IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मिशन वात्सल्य, बाल अधिकार संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर 30 जनवरी 2023 तक जागरूकता शिविर, कार्यशाला, प्रशिक्षण आयोजित

कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य, बाल अधिकार संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर 29 दिसम्बर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक जागरूकता शिविर कार्यशाला प्रशिक्षण एवं बैठक का अयोजन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के वानांचल क्षेत्र अंतर्गत अदिवासी बाहूल्य ग्राम पंचायतों के गठित बाल संरक्षण समितियों के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं जन जागरूकता के लिए मिशन वात्सल्य, बाल अधिकार संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता शिविर कार्यशाला प्रशिक्षण एवं बैठक कार्यक्रम 29 दिसम्बर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक संकुलवार कार्ययोजना तैयार कर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें परियोजना अधिकारियों एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं आईसीपीएस कर्मचारियों व सेक्टर पर्यवेक्षकों को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है।
श्री तिवारी ने बताया कि 29 दिसंबर 2022 को एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना चिल्फी में ग्राम पंचायत चिल्फी, बेंदा, लूप, साल्हेवारा, राजाढार, बोक्करखार, शम्भूपीपर, सिवनीकला, कुल आठ ग्राम पंचायतों को शामिल कर आयोजित किया गया है। पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के नामांकित पदाधिकारियों में संरपच-अध्यक्ष, पंचायत सचिव-सचिव, पंचायत के तीन पंच जिसमें एक महिला, पंचायत क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, शिक्षक, कोटवार, महिला स्व सहायता समूह के दो सदस्य, पचायत क्षेत्र में निवासरत हाई स्कूल के 1 छात्र एवं 1 छात्रा शामिल है। प्रत्येक संकुल में अधिकतम आठ ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है, जिसमें कुल 107 ग्राम पंचायतां के लोग लाभांवित होंगे। आयोजन में मिशन वात्सल्य सामेकित बाल विकास सेवा सुपोषण अभियान, महिला सशक्तिकरण बाल अधिकार संरक्षण किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2021, आदर्श नियम 2022, लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2019 दत्तक ग्रहण फॉस्टर केयर, स्पॉसरशीप, ऑफ्टर केयर, बाल सक्षम योजना बाल कोष, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण, मानव व्यापार, पीएम केयर, भिक्षावृत्ति, नशा मुक्ति, स्ट्रीट चिल्ड्रन चाईल्ड लाईन 112, नवा बिहान, सखी वन स्टाफ सेन्टर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं सेवाओं व बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षण से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी, समूह चर्चा, प्रश्न मंच प्रचार-प्रसार कर लागों में जन जागरूकता लाना प्रमुख है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!