राजनांदगांव 28 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना मेें मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मेे बहुमंजिला आवास का निर्माण किया गया है, जहॉ शहर के चिन्हांकित झुग्गी क्षेत्रों में निवारत परिवारों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया है। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे आज निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर आवास योजना के सहायक नोडल अधिकारी श्री संदीप तिवारी के नेतृत्व में शासकीय अमलों की उपस्थिति में 11 बजे से अवैध कब्जाधरियों से कब्जा किये आवासों को रिक्त कराने की कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगंाव निकाय क्षेत्र की चिन्हांकित झुग्गी बस्तियों में निवासरत परिवारों जिन्हें शहर को झुग्गी मुक्त करने एवं शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये व्यवस्थापन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत निर्मित आवासोें में पात्र हितग्राहियो को लाटरी के माध्यम से आवास का आबंटन किया जाता है। नगर निगम द्वारा निगम सीमाक्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमद परिवारों को नियमतः आवास आबंटित किया गया था। उक्त आवासों में कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसके कारण पात्र हितग्राही आवास में नहीं रह पा रहे थे। जिन्हें आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बार बार समझाईस देकर कब्जा खाली करने नोटिस भी दिया गया था। गत एक वर्ष से सूचना एवं नोटिस देने पर भी बलात कब्जाधारियों के द्वारा आवास रिक्त नहीं किया गया।
लखोली में निर्मित आवास में अवैध कब्जाधारियों द्वारा आवास रिक्त नहीं करने पर आज आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के निर्देश पर न्यायालय तहसीलदार एवं पुलिस बल महिला व पुरूष के साथ साथ निगम का राजस्व अमला, तकनीकि विभाग, विद्युत विभाग, अतिक्रमण तोडू दस्ता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी टीम विभागीय अमले के साथ 304 युनिट लखोली के एक-एक ब्लाक में तीन टीम बनाकर डी.सी.ए. ब्लाक में एक एक घरों में दस्तावेंज की जॉच कर तीन ब्लाक में निवासरत अवैध कब्जाधारियों को 7 दिवस के भीतर आवास रिक्त करने के लिये नोटिस दिया गया और जिन आवासों में लोग नहीं थे, उन आवासों में राजस्व अमले के द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में शासकीय प्रक्रिया कर सील किया गया तथा उन्हें भी कब्जा हटाने 7 दिवस का समय प्रदान किया गया। कब्जा मुक्त होने के पश्चात गरीब एवं जरूरतमद परिवार जिन्हें निगम द्वारा प्रक्रिया कर लाटरी के माध्यम से नियमतः आबंटित किया गया है, उन्हें आवास प्रदान किया जायेगा।
