IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव/डोंगरगढ़। जिले के पुलिस कप्तान श्री प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के दिशानिर्देश पर अवैध मादक पदार्थ के विक्रय पर रोक लगाने हेतु चलाये जा रहे मुहिम के तहत, थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार व तकनीकि शाखा राजनांदगांव के सयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 27/11/2022 को 03 व्यक्ति को अवैध रूप से गांजा विक्रय करते मो0सा0 हीरो होण्डा एक्टीवा सहित रंगे हाथो पकडा। आरोपीगणो को पूछताछ करने पर बिक्री हेतु छुपाकर रखना बताये है। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 882/2022 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर तीनो आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में उनि पवन पटवा, प्र0आर0 867 नवीन क्षत्रिय, आर0 1420 परस ध्रुव, आर0 1179 खूब सिंह, आर. 1486 मिलाप बरेठ, आर0 1496 संतोष श्रीवास्तव की सक्रिय भूमिका रही।

नाम आरोपीगण–
1- दूर्गा देवांगन पिता स्व भवर सिंह देवांगन उम्र 40 साल साकिन शांतीनगर चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव
2- रामेश्वर उर्फ झूकू भारती पिता धुरसिंग भारती उम्र 35 साल निवासी मोतीपुर थाना डोंगरगढ

3-पुरनदास साहू पिता आजोराम साहू उम्र 35 साल निवासी मोतीपुर थाना डोंगरगढ़

error: Content is protected !!