कई दिनों से लापता पत्रकार का नही मिला कोई सुराग, जिले के पत्रकार पुलिस अधीक्षक से मिले
कवर्धा। जिले के एक पत्रकार के लापता होने की सूचना विगत 10 दिनों से आ रही है। लापता पत्रकार विवेक चौबे के परिजनों के द्वारा दिनांक 16/11/2022 को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि पत्रकार विवेक चौबे विगत 10 दिनों से लापता है जिसके लिए पत्रकार में भी रोष व्याप्त है। इसी परिपेक्ष में मंगलवार को जिले के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेंद सिंह से मिला एवं उन्हें पत्रकार विवेक चौबे की लापता को शीघ्र जांच कर वस्तु स्थिति बताने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस किया जा रहा है वही सीसी टीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे है।
लोकेशन के आधार पर सर्च के लिए 20-20 जवानों की टीम गठित किया गया है। पत्रकार विवेक चौबे के पतासाजी के लिए टीम रवाना हो जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेंद सिंह ने लापता पत्रकार विवेक चौबे के संबंध में जानकारी देने वाले को 5 हजार इनाम देने की भी बात कहीं है। उन्होंने पत्रकारों को आस्वस्थ किया है कि बहुत जल्द ही वो विवेक चौबे का पता लगा लेंगे। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने बड़ी संख्या में जिले के पत्रकार उपस्थित हुए।

Bureau Chief kawardha