IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रथम बार “आनंद मेले” का आयोजन विद्यार्थियों में रहा उत्साह

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर के निर्देशानुसार महिला प्रकोष्ठ के माध्यम से आज आनंद मेले का आयोजन किया गया। आनंद मेले में कुल 28 स्टॉल लगाये गये, जिसमें पारम्परिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों चिला, फरा के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा भारत के अन्य राज्यों के व्यंजनों जैसे-ठेपला, विदेशी व्यंजन जैसे-चाऊमिन, मनचुरियन, मोमोज, वेज लालीपाप एवं चाट, गुपचुप, बर्फ गोले, सोड़ा, सेंडविच, भेल आदि के स्टॉल लगाये गये। इसके अतिरिक्त खेल एवं क्विज के स्टॉल भी लगाये गये थे। आनदं मेले के प्रति विद्यार्थियों में भरपूर उत्साह देखने को मिला। आनंद मेले का उद्घाटन महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. हेमलता महोबे एवं शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने किया। आनंद मेले के स्टॉलों को पुरस्कृत करने हेतु तीन प्राध्यापकों डॉ. शबनम खान, डॉ. एच.एस. भाटिया, डॉ. बी.एन.जागृत की चयन समिति बनायी गयी थी, जिन्होने सभी स्टॉलों के व्यंजनों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके आधार पर प्रथम पुरस्कार स्टॉल नं 19 चीला के स्टॉल को, द्वितीय पुरस्कार स्टॉल नं. 03 मनचुरियन के स्टॉल तथा तृतीय पुरस्कार स्टॉल नं. 22 बर्फ गोले के स्टॉल को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार के रुप में स्टॉल नं. 11 मिर्ची भजिया, ब्रेड पकोड़ा एवं 12 गुपचुप, चाट को पुरस्कृत किया गया। खेल के स्टॉलों में स्टॉल नं. 27 क्विज के स्टॉल को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आनंद मेले में विद्यार्थियों का उत्साहपूर्वक भाग लेना उनकी रुचि को दर्शाता है तथा पढ़ाई के साथ-साथ यह भी एक व्यक्तित्व का विकास का माध्यम है। प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने महिला प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. मीना प्रसाद एवं सदस्यों डॉ. दिव्या देशपाण्डे, श्रीमती कविता साकुरे, डॉ. प्रियंका सिंह, श्रीमती सुमन कोचर, श्रीमती रीमा साहू को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। आनंद मेले की आयोजक महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. मीना प्रसाद ने इस सफलतम आयोजन के लिए महाविद्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। महिला प्रकोष्ठ द्वारा बताया गया कि आयोजन मेले में कुल 28 स्टॉल लगाये गये थे जिसमें कुल राशि 63000/- के सामग्रियों की बिक्री हुई एवं विद्यार्थियों ने लागत के रुप में 32000/- हजार लगाये गये थे। इस प्रकार कुल राशि 31000/- की शुद्ध आय विद्यार्थियों को हुई। यह आनंद मेले की सफलता हो दिखाती है।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!