श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ फार्मास्युटिकल साइंसेस जुनवानी भिलाई द्वारा विश्व मधुमेह दिवस एवं बालदिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ फार्मास्युटिकल साइंसेस जुनवानी भिलाई के द्वारा विश्व मधुमेह दिवस एवं बालदिवस के अवसर पर 14 नवंबर 2022 को ग्राम भेंडसर जिला दुर्ग में कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं फार्मा क्लब द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके स्वयं सेवकों एवं क्लब के सदस्यों द्वारा ग्रामवासियो को एक जागरूकता रैली, नुक्क्ड़ नाटक, एवं प्रेरणा दायक वाक्यों से संबंधित पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से मधुमेह रोग एवं उसके निवारण की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही स्वयं सेवको द्वारा घर घर जा कर मधुमेह रोग के लक्षण जैसे आलस्य, पारिवारिक इतिहास, उच्च रक्तचाप, मोटापा इत्यादि से मधुमेह होना बताया गया एवं उसके निवारण के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। सदस्यों द्वारा बताया गया की सही समय में डॉक्टरी सलाह के द्वारा इस रोग को नियंत्रित किया जा सकता है। तत्प्श्चात राष्ट्रीय स्वयं सेवको एवं फार्मा क्लब के सदस्यों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भेंडसर के बच्चो एवं सभी शिक्षकों को मधुमेह से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही साथ बाल दिवस के अवसर पर बच्चो के लिए विभन्न खेलो का आयोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ फार्मास्युटिकल साइंसेस जुनवानी भिलाई के प्राचार्य डॉ. स्वर्णाली दास पॉल के मार्गदर्शन में जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र कुमार एवं कॉलेज के फार्मा क्लब के अध्यक्ष सिद्धार्थ साहू ,दीपिका साहू के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको एवं फार्मा क्लब के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति एवं पूर्ण सहयोग के द्वारा आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।

Sub editor