IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने 71 परिवारों को बांटे आवासीय पट्टा*

*नगर पालिका अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से हितग्राहियों को वितरण किया पट्टा व आवास स्वीकृति पत्रक*

कवर्धा-कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कलेक्टर कार्यालय में 71 परिवारों को आवासीय पट्टा एवं 06 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकाने बनाने की स्वीकृति पत्र का वितरण किया। कैबिनेट मंत्री मो.अकबर, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री स्वीकृति पत्रक वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी।

*कैबिनेट मंत्री ने दी बधाई व शुभकामनाएं*
कवर्धा शहर के 71 हितग्राहियों को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आवसीय पट्टा तथा 06 क्रमशः संध्या पति सुखदेव, मेहतरिन पति सुखउ गोड़, उषा पति विजय झारिया, आहिल्या पति जलेश यादव, गायत्री पति धनीराम यादव, रजन बाई पति मकुन्दी केंवट को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक वितरण किया। आवासीय पट्टा व स्वीकृति पत्र पाकर हितग्राही भी गदगद हुए। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर सभी परिवारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है हमारी सरकार जनता से वादा किया है उसको हमारी सरकार पूरा कर रहे है उन्होनें सभी वार्डो के हितग्राहियों का नाम पढ़कर हितग्राहियों को अवगत कराया। उन्होनें सभी पात्र परिवारों को पट्टा व प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होनें निर्देशित करते हुए कहा कि मूलभूत समस्याओं को विशेष ध्यान रखे तथा शासन की सभी योजनााओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व सुविधा उपलब्ध कराये जाने को कहा।

*शासन की योजनाओं का मिल रहा लाभ-ऋषि कुमार शर्मा*
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि आपके माध्यम से शहर के अब तक पात्र 978 परिवारों को उनके हक-अधिकार प्रदान करते हुए राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवसीय पट्टा प्रदान किये है उन्होनें संबोधित करते हुए कहा कि पट्टा सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है सभी पात्र परिवारों को पट्टा भी प्रदान किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई के निर्देशानुसार हमारा नगर पालिका परिवार मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास कर रहे है कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने आवासीय पट्टा के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास बनाने की स्वीकृति दी है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन गण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!