राजनांदगांव। 4.11.220 से 6.11.22 तक मध्यप्रदेश के सीहोर में आयोजित 7वी जूनियर साफ्ट बेसबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम आज रवाना हुई। जिसमें 12 खिलाड़ी सामिल होंगे। टीम को कोच कृष्णा तिवारी, जगदीश दीवार करेंगे। टीम में राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, जांजगीर धमतरी के खिलाड़ी सामिल है। छत्तीसगढ़ सॉफ्ट बेसबॉल के अध्यक्ष श्री भावेश बैद और सचिव ओमान तंबोली ने टीम को आशीर्वाद प्रदान करते हुए पदक की कामना की ओर खिलाड़ीयो के चयन पर उनको बधाई दी। अध्यक्ष श्री भावेश बैद ने बताया की यह खेल यूनिवर्सिटी खेल में जुड़ गया है और बहुत जल्द यह खेल का लाभ स्कूल खेलो में भी खिलाड़ी उठा सकेंगे।
