राजनांदगांव, 03 नवंबर 2022। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में आज कोरोना काल के विगत दो सत्रों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक सहित अन्य प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के कन्या छात्रावास का शुभारंभ भी किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय श्री जितेंद्र मुदलियार, अध्यक्ष युवा आयोग, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य और राजनांदगांव नगर की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के सदस्यों सहित पूर्व प्राचार्य डॉ. हेमलता महोबे और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय के 166 प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया।
इसके साथ ही प्रत्येक कक्षा से चार अन्य प्रावीण्यता प्राप्त विद्यार्थियों को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना के चलते पिछले दो सत्र 2019-20 और 20-21के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक नहीं प्रदान किया जा सकता था। यह स्वर्ण पदक राजनांदगांव नगर के नागरिकों द्वारा उनके परिजनों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है।
दिग्विजय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य समारोह में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. के. एल. टाण्डेकर ने अपने स्वागत संबोधन में अतिथियों को महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि इस समय महाविद्यालय में 10 विषयों में शोध केंद्र है, जहां 32 शोध निर्देशकों के मार्गदर्शन में 50 से अधिक विद्यार्थी अनुसंधान कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील ने इस बात के लिए महाविद्यालय को बधाई दी कि महाविद्यालय लगातार प्रगति पर है। आपने अपने कार्य काल में हुए महाविद्यालय के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि उनके कार्यकाल में 11 लाख से अधिक की राशि से महाविद्यालय के विकास हेतु विभिन्न कार्य संपन्न हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्ष महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षित व्यक्ति के लिए कहीं भी बेरोजगारी नहीं है। अध्ययन अपने आपने में एक प्रकार की सफलता ही है।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि कुलबीर छावड़ा, निखिल द्विवेदी, पदम कोठारी, किशन खंडेलवाल आदि ने संबोधित किया। समारोह के अंतिम चरण में जनभागीदारी समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथियों ने महाविद्यालय के कुल 726 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं विशेष सम्मान से सम्मानित किया।
बीजेएमसी की छात्रा कुमारी महिमा सोनी को सत्र 2019-20 में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय के तरफ से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ प्रभारी डॉ. सुरेश पटेल और डॉ सोनल मिश्रा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एच एस भाटिया ने किया।

Sub editor