IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। कोचिया बंदी का वादा करके राज्य सरकार ने शराब दुकानों को शासकीय किया था, लेकिन यहां तो उल्टी गंगा बहने लगी है। शासकीय शराब दुकानों से कोचिया गिरी को इतना बढ़ावा मिला है जितना ठेका पद्धति के दौरान नहीं मिला था। शासकीय शराब दुकानों से हर रोज बोरी में भरकर शराब कोचियो को बेचा जा रहा है। इस कार्य में शराब दुकान के सेल्समेन, सुपरवाइजर, मैनेजर सहित आबकारी अमले की भूमिका संदिग्ध है।

इधर, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के नेतृत्व में शराब कोचियों पर थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी अभियान के तहत् आज दिनांक 02.11.2022 को शराब कोचियों के विरूद्ध 03 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जो इस प्रकार है :-

(01) – आरोपी आरिफ खान पिता गफ्फार खान उम्र 24 साल निवासी पठान पारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के कब्जे से स्कूटी जूपिटर क्रमांक सीजी07.बीए 7894 एवं 100 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब मात्रा 18 लीटर कीमती 8000/- रूपये जप्त कर अपराध क्रमांक 749/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया जाकर गिरफ्तार किया।

(02) – आरोपी रूपेश उर्फ मोनू गेण्ड्रे पिता घनश्याम गेण्ड्रे उम्र 28 वर्ष साकिन नंदई थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव एवं युनुस खान पिता इब्राहिम खान उम्र 42 साल साकिन डबरीपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के कब्जे से मोटरसायकल हिरो होण्डा क्रमांक सीजी 08 एन. 6899 एवं 105 पौवा देशी प्लेन शराब एवं देशी मसाला शराब मात्रा 18.900 बल्क लीटर कीमती 9600 रूपये जप्त कर अपराध क्रमांक 750/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया जाकर गिरफ्तार किया।

(03) – लोकेश पराते पिता तेजराम पराते उम्र 28 साल साकिन वार्ड नंबर 11 गली नंबर 01 सरकारी कुंआ के पास शांति नगर थाना कोतवाली के पास से 100 पौवा देशी प्लेन मदिरा मात्रा 18 लीटर कीमती 8000 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 751/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया जाकर गिरफ्तार किया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा, प्र0आर0 शंभूनाथ द्विवेदी, मानिक सिन्हा, जयहिन्द चैबे, आर0 चन्द्रशेखर मनहर, कीर्तन अहीर, पारख साहू की मुख्य भूमिका रही।

error: Content is protected !!