राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 29.10.2022 को जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में धारा 307, 326 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट (धारदार हथियार से अपराध कारित करने वाले) के 136 पूर्व आरोपियों को थाना तलब कर परेड़ कराया गया। साथ ही पूर्व आरोपियों के पड़ोसियों एवं ग्रामिणों से आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर आरोपियों के ठिकानों को चेक किया गया एवं सभी पूर्व आरेापियों को कडे़ शब्दों में हिदायत दिया गया की वे अपराध की दुनिया को छोड़ सामाज की मुख्यधारा से जुड़े। पुलिस की सतत निगाह उन पर है। किसी प्रकार के अपराधों में संलिप्त होने या अपराध को बढ़ावा देने संबंधी संलिप्ता पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किसी प्रकार के अपराधिक कृत्य होने की सूचना पर तत्काल थाना/चौकी को सूचित करने हेतु हिदायत दिया गया। सभी पूर्व 136 आरोपियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक (बांडओवर) की कार्यवाही की गई।
