IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 53 करोड़ के निकट पहुंचा
-पिछले 24 घंटों में टीके की लगभग 57 लाख खुराकें दी गईं
-भारत ने अब तक की सबसे ऊंची 97.46 प्रतिशत रिकवरी दर हासिल की
-पिछले 24 घंटों में 40,120 दैनिक नये मामले दर्ज
-भारत में सक्रिय मामले इस समय 3,85,227, जो कुल मामलों का 1.20 प्रतिशत
-दैनिक पॉजिटिविटी दर (2.04 प्रतिशत) पिछले 18 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर कायम

xreporter news: 13 AUG 2021 by PIB Delhi
भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 53 करोड़ के निकट पहुंच गया है। आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 60,40,607 सत्रों के जरिये टीके की कुल 52,95,82,956 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 57,31,574 खुराकें लगाई गईं।

ब्योरा इस प्रकार हैः-

 

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,43,406
दूसरी खुराक 80,50,401
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,82,54,407
दूसरी खुराक 1,19,88,029
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 18,80,51,247
दूसरी खुराक 1,39,53,516
45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 11,48,89,656
दूसरी खुराक 4,44,21,296
60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 8,00,90,640
दूसरी खुराक 3,95,40,358
योग 52,95,82,956

सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है।

पिछले 24 घंटों में भारत में रिकवरी दर 97.46 प्रतिशत पहुंच गई है। भारत में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक की यह सबसे अधिक रिकवरी दर है।

महामारी की शुरूआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,13,02,345 लोग कोविड-19 से पहले ही उबर चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 42,295 मरीज स्वस्थ हुये हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ECTP.jpg

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 40,120 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

लगातार 47 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002RQWV.jpg

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,85,227 दर्ज की गई है। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.20 प्रतिशत रह गये हैं, जो मार्च 2020 के बाद अब तक की सबसे कम दर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003QDWL.jpgदेश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 19,70,495 जांचें की गईं। आमूल रूप से भारत ने अब तक 48.94 करोड़ से अधिक (48,94,70,779) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 2.13 प्रतिशत और दैनिक पॉजिटिविटी दर आज 2.04 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 18 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे कायम है और 67 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004FS0B.jpg

***

error: Content is protected !!