- विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जिले में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा स्तनपान सप्ताह
राजनांदगांव 31 जुलाई 2022। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जिले में 1 अगस्त से 7 अगस्त 2022 तक स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश ने बताया कि इस दौरान प्रसूता व शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने शिशुओं, बच्चों की बीमारी और कुपोषण से बचाने एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 1 से 7 अगस्त तक जागरूकता के कई कार्यक्रम होंगे। विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 की थीम स्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग, एजुकेट एण्ड सपोर्ट यानी स्तनपान शिक्षा और सहायता के लिए कदम बढ़ाएं है।

Sub editor