राजनांदगांव। राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय अध्यनशाला इकाई शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव से विनोद कुमार टेम्बुकर को युवा गौरव पुरस्कार से छत्तीसगढ़ी ड्रेस एवं पेशेवर ड्रेस दो बार एक साथ उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में समानित किया गया। जो राजनांदगांव जिले के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है, टेम्बुकर को यह पुरस्कार उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य महिला शसक्तीकरण, कोरोना जागरुकता, गांव में बच्चों को पढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण केन्द्र सरकार द्वारा चलाए गए टीकाकरण अभियान, रक्तदान अभियान, रक्तदान जागरुकता अभियान शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वास्थ्य , समुदाय, महिला उत्थान दिव्यांगो के लिए कार्य, स्वच्छता जागरूकता रैली, वृक्षारोपण, एडवेंचर के क्षेत्र में समूह व व्यक्तित्व में कार्य कर समाज को एक नई दिशा देने में मदद की जिनके कारण दिया जाएगा। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में मुख्य अतिथि संसदीय राज्यमंत्री जसवंत सैनी, व विशिष्ट अतिथि जिला कमिश्नर अनिल भरध्वज पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा यूथ विजन संस्थापक अनीश कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले में समाज सेवा में भी अलग नाम से जाने जाते है। साथ ही वे स्काउट गाइड में भी अपनी अहम भूमिका निभाते है वे राज्यपाल सर्टिफिकेट अवार्डी भी है। साथ ही टेम्बुकर द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बताते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्ररस्तुत कििया गयाा, जिसमे छत्तीसगढ़ी पहनवाये में थे। विनोद ने बताया की इन सब उपलब्धियों का कारण वे अपने माता पिता एवं अपने गुरुजनो के प्रेम एवं आशीर्वाद मानते है। और साथ ही साथ समाज सेवा में योगदान देने वाले सभी टीम मेंबर्स को जो समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा साथ खड़े रहते है। विजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का चयन किया जाता है, जिसमें सत्र 2021-2022 के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों की सूची में छत्तीसगढ़ से विनोद कुमार टेम्बुकर का नाम चुना गया और उन्हें सम्मनित किया गया।

Sub editor