राजनांदगांव। शहर में चरमराई हुई सफाई व्यस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम क्षेत्र मेँ कार्यरत सफाई ठेकेदारों को एक बार फिर से नोटिस थमाई हैँ, बावजूद इसके सफाई व्यवस्था मेँ कोई भी सुधार नहीं हुआ।
पार्षद गगन आईच ने निगम प्रशासन के क्रियान्वयन व्यवस्था पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा हैँ कि सफाई ठेकेदारों को सिर्फ और सिर्फ नोटिस ही थमाई जाती हैँ कार्यवाही बिल्कुल शून्य है। उल्लेखनीय तथ्य यह हैँ कि शहर मेँ अभी कांग्रेस समर्थित पार्षद वाले वार्डों मेँ सफाई ठेका बेरोकटोक चल रही हैँ, सफाई अव्यवस्था को लेकर उन वार्डों की स्थिति काफ़ी दयनीय हो गयी हैँ, वार्डवासियो द्वारा हर जगह शिकायतों का अम्बार लगा हुआ हैँ नतीजा यह हैँ कि ना तो वहाँ सफाई व्यवस्था सुधर पा रही हैँ और ना ही सफाई ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही हो पा रही हैँ l
गगन आईच ने आगे कहा हैँ कि हाल ही मेँ निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने संबंधित ठेकेदारों को नोटिस दिया हैँ परंतु ये नोटिस सिर्फ दिखावा साबित हो रही हैँ, क्योंकि सम्बंधित ठेकेदारों पर कार्यवाही का न होना इस बात का परिचायक हैँ कि सत्ता सरकार का अनाधिकृत दबाव और हस्तछेप इतना अधिक हैँ कि सम्बंधित ठेकेदारों पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही हैँ l सफाई ठेकेदार महापौर के संरक्षण में एक तरह से निगम के गोदपुत्र की तरह कार्य कर रहें हैँ,उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं हैँ l
भाजपा पार्षदों के साथ भेदभाव-
गगन आईच ने बताया कि सत्ता के दबाव मेँ निगम प्रशासन द्वारा भाजपा समर्थित पार्षदों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा हैँ क्योंकि उनके वार्ड मेँ ना तो पार्षदों की सुनी जाती और ना ही जनता की l निगम द्वारा शिकायत निवारण शिविर तो नाम मात्र का लगाया जाता हैँ वहाँ तो वहीं होता हैँ जो पहले से तय होता हैँ l
