थाना- पाण्डातराई जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ दिनांक 30/06/2022
गांजा परिहवन करते मध्यप्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार ।
50000 रूपये किमत की 10 किलोग्राम गांजा को थाना पाण्डातराई पुलिस द्वारा किया गया जप्त।
घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल किमती 30000 रूपये जप्त।
कवर्धा।थाना पाण्डातराई पुलिस को थाना क्षेत्रातंर्गत अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक जिला-कबीरधाम डाँ. लाल उमेंद सिंह (भा.पु.से.)के द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजा परिहन/बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे (रा.पु.से.)व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एन. के. वेंताल (रा.पु.से.) पण्डरिया के मार्गदर्शन पर थाना-प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक-जे.एल.सांडिल्य के कुशल नेतृत्व में हमराह स्टाफ के कवर्धा से पण्डरिया मुख्य मार्ग पर शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी तथा गांजा परिहन करने वाले मध्यप्रदेश के सिधी जिला के दोनों आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण में दो आरोपी 1.सुरेन्द्र यादव पिता राजनाथ यादव उम्र 22 साल निवासी गजहरी उन्मुक्त थाना बहरी जिला सिधी म.प्र. 2.सजन कुमार गुप्ता पिता फुलेल प्रसाद गुप्ता उम्र 19 साल निवासी कमछ थाना कुसमी जिला सीधी म.प्र. को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया जाकर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक कौशल साहू, प्र आर विवेक प्रताप, श्रवण चंद्रवंशी, आरक्षक शिवाकांत शर्मा, पूरन डाहिरे, अविनाश तिवारी, आरक्षक हरिचरण डडसेना, रामचंद्र चंद्रवंशी, छली वर्मा, गजेन्द्र, सैनिक अरविन्द का विशेष योगदान रहा।

Bureau Chief kawardha